top of page
Pencil

BLOG POST PAGE

Abhivyakti #3 गाँधी की प्रासंगिकता!

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

We conducted a writing competition on the occasion of Gandhi Jayanti 2020 and asked our participants to pen down their thoughts and opinions. Here are the entries that won our hearts.

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Written by: Tanmay Kumar, MBA (IB) 2019-21, IIFT Delhi



एक गाल पर पड़े तो दूसरा गाल आगे कर देना,

महात्मा यह उपदेश तुम आज मत दे देना..


जो आग चंपारण से थी लगायी,

जिसने अंग्रेजों में खलबली थी मचाई,

उस सत्य अहिंसा को आज तेरे अपने ही कर रहे मटमैला हैं,

वो कहते हैं गाँधी का जीवन सफ़ेद नहीं, रंगीला है..

एक गाल पर पड़े तो दूसरा गाल आगे कर देना,

महात्मा यह उपदेश तुम आज मत दे देना..


तुम्हारे असहयोग को आज कहते अपराध हैं,

महात्मा मतभेद से भी जघन्य क्या कोई विचार हैं,

अगर हैं, तो बापू अपने पुत्रों को वो मत सिखाना

आज के भारत में है सिर्फ़ बहुसंख्यक-वाद का ज़माना..

एक गाल पर पड़े तो दूसरा गाल आगे कर देना,

महात्मा यह उपदेश तुम आज मत दे देना..


अवज्ञा जो की उन ताक़तों की, तो काफ़ी लपेटे जाओगे,

क्या काला पानी, क्या तिहाड़ जेल, तुम राजद्रोह में जाओगे..

तुम सोच लोगे तुम सच्चे हो तो न्यायसंगत तुम्हारा अंत होगा,

ये भूल जाओगे की अविलंब, क्षणिक, तुम्हारा अंत प्रचंड होगा..


पर तुमसे निकलेगी इक चिंगारी, काफ़ी आग लगाएगी,

तुम्हारे अशफ़ाक, तुम्हारे भगत सिंह, सुखदेव को साथ में लाएगी..

शायद बदलेगा देश तब, जब सिंहासन तख्त सब डोलेंगे

और जनता भी जागृत होगी, ज्ञान-चक्षु सब खोलेंगे

बनेगा तब स्वप्नों का भारत,

परन्तु तब तक 

एक गाल पर पड़े तो दूसरा गाल आगे कर देना,

महात्मा यह उपदेश तुम तब तक मत दे देना..


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

About the Author

Tanmay is an engineer by graduation and a poet and badminton player by soul. He is a student of MBA (IB) at IIFT DELHI and loves to travel and network.


You can reach out to Tanmay on Instagram: @tanmay._.srivastava

bottom of page